अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. यहां चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक ट्रक चालक ने कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक को पकड़ लिया.
यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक चालक ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया और उन्हें कुचलने की कोशिश की. चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : UP में अब निजी हाथों में होगी DL टेस्टिंग की व्यवस्था, टेस्ट देने के लिए आवेदकों को जाना होगा बंथरा
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को हवालात में भेज दिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


