महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य में तमाम राजनीतिक दल चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी है. AAP अकेले बीएमसी चुनाव लड़ रही है. इस बीच रविवार (28 दिसंबर) को AAP ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. BMC चुनाव के लिए AAP ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट रविवार को जारी की. इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा की गई है. पार्टी अब तक 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. AAP नेताओं का दावा है कि उन्हें जमीनी स्तर पर व्यापक समर्थन मिल रहा है. इस अवसर पर पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि ऐसे समय में जब राजनीतिक दल गठबंधन तक तय नहीं कर पा रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर अपने जमीनी कार्यकर्ताओं और नागरिक नायकों को आगामी बीएमसी चुनावों के लिए उम्मीदवार बनाया है.
नेता प्रीति शर्मा मेनन कहा कि आम आदमी पार्टी को जमीन पर व्यापक समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई के लोग BJP के कुशासन से परेशान हैं और कांग्रेस एंव शिवसेना द्वारा उसे समर्थन दिए जाने से भी निराश हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई और मुंबईकर इससे बेहतर शासन के हकदार हैं.
बीएमसी सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में 23 दिसंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना होगी.
25 दिसंबर को AAP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भी 15 उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा की गई थी. पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि मुंबई महानगर पालिका की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी (AAP) ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. पार्टी अब तक 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. AAP सोशल मीडिया पर लिस्ट शेयर की है. पार्टी का कहना है कि यह सूची समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों को प्रतिनिधित्व देती है. AAP को उम्मीद है कि पार्टी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


