देहरादून। उत्तराखंड के दून विश्वविद्यालय में आज छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने इस दौरान वर्ष 2024 के स्नातक 484, स्नातकोत्तर 241 और पीएचडी के 13 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की। वहीं आईआईटी मुंबई के प्रो. गणेश रामकृष्णन ने समारोह में छात्रों को संबोधित किया और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
738 विद्यार्थियों को प्रदान की उपाधियां
दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस, स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंस, स्कूल ऑफ़ डिजाइन, स्कूल ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेज, स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ़ फिजिकल साइंसेज़, स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं डॉ. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के कुल 738 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई है।
READ MORE: वन भूमि सर्वे को लेकर हरीश रावत का आरोप, बोले- एक्ट की आड़ में हमारी वन पंचायतों को हड़पने का किया जा रहा प्रयास
इस मौके पर अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए राहगीर वरिष्ठ नागरिकों का बैग छीनकर भाग रहे लुटेरों से मुकाबला करने वाले साहसी विद्यार्थी अग्रांशु ग्रोवर को भी पुरस्कृत किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


