दिल्ली में 2 जनवरी से 4 जनवरी तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजधानी के ध्यानचंद स्टेडियम में होगा, जिसमें देशभर से 100 से अधिक प्रख्यात वक्ता, विचारक और लेखक हिस्सा लेंगे।महोत्सव में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुनील आंबेकर और सच्चिदानंद जोशी जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान साहित्य, संस्कृति, राष्ट्रवाद, समकालीन सामाजिक मुद्दों और भारतीय विचार परंपरा से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और साहित्य को व्यापक मंच प्रदान करना और युवाओं को वैचारिक संवाद से जोड़ना है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पैनल चर्चा, व्याख्यान और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।
40 से अधिक बुक होंगी रिलीज
इस महोत्सव के दौरान 40 से अधिक पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्र इस आयोजन में भाग लेंगे। कार्यक्रम में साहित्य, संस्कृति, समकालीन विचार, राष्ट्र और समाज से जुड़े विषयों पर संवाद और विमर्श होगा। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली शब्दोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
कपिल मिश्रा के अनुसार, इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा और इसे हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को भारतीय साहित्य और संस्कृति से जोड़ना और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक स्थायी मंच तैयार करना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


