महाराष्ट्र मे नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी, एनसीपी (अजित), शिवसेना (शिंदे) वाले गठबंधन महायुति ने सभी 227 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बीजेपी विधायक अमित साटम ने कहा- महायुति सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अभी 200 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं AIMIM ने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनमें मुंबई, अहमदनगर, लातुर और परभनी सीट भी शामिल हैं. मुस्लिम मेयर बनाए जाने के सवाल पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा- संविधान समानता की बात करता है मराठी ही क्यों खान, पठान, अंसारी या शेख क्यों नहीं मेयर बन सकते? आने वाले समय में बुर्का वाली या मुस्लिम नाम वाले भी मेयर पद संभाल सकते हैं.

बीजेपी बोली- मुस्लिम मेयर कभी नहीं बनने देंगे

पठान के बयान पर मुंबई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अमित साटम ने कहा कि मुंबई की आबादी बदलने की साजिश रुकेगी, मुस्लिम मेयर कभी नहीं बनने देंगे. ​वहीं शिंदे गुट के संजय निरुपम ने कहा कि खान-पठान से बैर नहीं, लेकिन मेयर मराठी भाषी लोग तय करेंगे. गौरतलब है कि, नगर निगम चुनाव में AAP ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी भिवंडी, नवी मुंबई और ठाणे में अपने उम्मीदवार उतारेगी. महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए शेड्यूल जारी किया है. इनमें मतदान 15 जनवरी को होंगे और 16 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ​​​​​​

AIMIM ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

किरीट सोमैया ने कहा था- मुस्लिम दोगुनी रफ़्तार से बच्चे पैदा कर रहे

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम कपल हिंदुओ से दोगुनी रफ्तार से बच्चे पैदा कर रहे हैं. उन्होंने National Family Health Surve {{NFHS}} की जनसंख्या रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर हिंदू आबादी की तुलना में दोगुना तेजी से बढ़ रही है. नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा तेज हो गई है.

ठाणे समेत जिले की 6 निगमों में 3348 आवेदन

ठाणे समेत जिले की छह नगर निगमों के एकनाथ शिंदे की पार्टी को कुल 3,348 आवेदन मिले हैं, जिनमें 1,548 महिलाएं शामिल हैं. ये नगर निगम हैं– ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, नवी मुंबई, भिवंडी-निजामपुर और मीरा-भयंदर. ठाणे नगर निगम के लिए सबसे ज्यादा 1,277 आवेदन मिले हैं, जबकि कल्याण-डोंबिवली के लिए 682, उल्हासनगर के लिए 385, नवी मुंबई के लिए 496, भिवंडी-निजामपुर के लिए 176 और मीरा-भयंदर के लिए 332 आवेदन आए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m