नालंदा। जिले में कर्तव्य में लापरवाही और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के मामले में इस्लामपुर थाना के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस को इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिनमें आरोप लगाया गया कि वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे थे और जनता के साथ उनका व्यवहार भी अनुचित था।

एसपी ने कराई विस्तृत जांच

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नालंदा एसपी भारत सोनी ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच की जिम्मेदारी हिलसा-02 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट पाया गया कि संबंधित पुलिसकर्मी कर्तव्य में लापरवाह थे और उनके आचरण में पुलिस आचार-संहिता का पालन नहीं हो रहा था।

जांच निष्कर्ष के बाद कार्रवाई

रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दारोगा तौफीक खान, सिपाही मोहम्मद आशिक, लव कुमार सिंह, करण कुमार तथा चालक सिपाही जीतू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें सामान्य जीवनयापन भत्ता दिया जाएगा।

शिस्त बनाए रखने का संदेश

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनता के साथ अनुशासित व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।