Rajashan News: निजी बसों की छत पर लगे कैरियर और ऊपर चढ़ने की सीढ़ियां हटानी होगी। प्रादेशिक परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी बस ऑपरेटर, मालिकों व चालकों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। तब तक दोनों नहीं हटाए गए तो एक जनवरी से चालान काटे जाएंगे।

आरटीओ आकांक्षा बैरवा ने बताया कि निजी बस संचालक छतों पर भी यात्रियों को बैठा देते हैं और सामान भी रख देते हैं। ओवरलोडिंग की इस समस्या को देखते हुए ये आदेश दिए गए हैं। चालान काटने के साथ बसें सीज भी की जाएगी।
मोटर वाहन अधिनियम व एआईएस के नियमों के तहत कैरियर-सीढ़ियां हटाने के आदेश 10 साल पहले हो चुके हैं। रोडवेज भी तब से इस आदेश की पालना करना रहा है। पहले मेलों व उत्सवों के दौरान लोग अपनी बाइक, साइकिल व सामान तक रोडवेज बसों की छत पर रख देते थे। कैरियर-सीढ़ियां हटाने के बाद ये समस्या दूर हो गई। लेकिन निजी बस संचालक आदेशों की पालना नहीं कर रहे थे।
जोधपुर से जैसलमेर, उदयपुर, पाली-जालोर-सिरोही, फलोदी, बाड़मेर, शेरगढ़-बालेसर, भोपालगढ़-बिलाड़ा आदि रूट पर चलने वाली निजी बसों की छतों पर कैरियर लगे हुए है। जिनमें ओवरलोड लगेज भरकर बसों का संचालन किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- दूषित पानी पीने से दर्जनों बीमार: 35 लोग अस्पताल में भर्ती, देखने पहुंचे मंत्री
- उत्तराखंड के किसान हुए खुशहाल, सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- कृषि उपकरणों पर 80% तक की सब्सिडी
- CG Crime : युवक की हत्या करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया था अंजाम
- फूड पॉइजनिंग मामला: खाद्य सुरक्षा अधिकारी सस्पेंड, सैंपलों की संख्या पाई गई शून्य, गौतम होटल में खाना खाने से लोगों की हुई थी मौत
- पटना में 120 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही थी बड़ी खेप, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

