Mumbai Indians new coach: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है और टूर्नामेंट से पहले डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में एक अहम बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व अनुभवी लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

बता दें कि WPL का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। खिताब की रक्षा की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस ने समय रहते अपने सपोर्ट स्टाफ को मजबूती देने की दिशा में यह कदम उठाया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए दी जानकारी

क्रिस्टन बीम्स की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया के जरिए की। टीम के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक खास वीडियो में बीम्स ने अपनी नई भूमिका को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए पहली बार है जब वह किसी टीम के साथ कोच के तौर पर जुड़ी हैं। बीम्स ने झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ी के साथ काम करने को एक शानदार अवसर बताया, जिनके खिलाफ वह अपने खेल करियर के दौरान मैदान पर उतर चुकी हैं।

टीम कल्चर से प्रभावित हुईं बीम्स

क्रिस्टन बीम्स ने मुंबई इंडियंस की टीम संस्कृति की भी खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि टीम ने लंबे समय तक जीत की लय बनाए रखी है। हर कोई यही कहता है कि यहां खिलाड़ी एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं और यह एक परिवार की तरह है। बीम्स के मुताबिक, एक कोच के रूप में उनका उद्देश्य भी ऐसे ही मजबूत और सकारात्मक माहौल का हिस्सा बनना है, जहां जीतने की मानसिकता पहले से मौजूद हो।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है बीम्स का करियर

गौरतलब है कि 41 वर्षीय क्रिस्टन बीम्स ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए कई बड़े टूर्नामेंटों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। वह 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रही थीं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने एक टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने वनडे में 42 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 20 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा बीम्स महिला बिग बैश लीग में भी सक्रिय रही हैं, जहां उन्होंने 45 टी20 मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभाव छोड़ा। अब अपने समृद्ध खेल अनुभव के साथ वह कोचिंग के नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं।

मुंबई इंडियंस को मिलेगा बीम्स के अनुभव का फायदा

क्रिस्टन बीम्स की नियुक्ति से मुंबई इंडियंस के स्पिन आक्रमण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का उनका लंबा सफर युवा गेंदबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। WPL 2026 में खिताब बचाने उतरेगी मुंबई इंडियंस, और ऐसे में बीम्स की भूमिका टीम की सफलता में अहम मानी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H