जितेंद्र सिन्हा, राजिम। गरियाबंद जिले के ग्राम देवरी में हुए हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे की भीतर धरदबोचा। पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे और पत्थर से मारकर युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


बता दें कि देवरी गांव में सड़क किनारे युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक हितेश तारक उर्फ चंदू तारक आदतन अपराधी था। उसके खिलाफ मारपीट, चोरी के 8 अपराध और 9 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई राजिम थाना में दर्ज है l 11 आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या की थी और लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


