अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के सीहोर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी पर बदतमीजी, धमकी और आपत्तिजनक हरकतों के गंभीर आरोप लगे है। आरोप है कि कर्मचारी की हरकतों से पूरा स्टाफ डरा हुआ है और अब मामला सीधे जिला पंचायत सीईओ तक पहुंच चुका है।
सीहोर के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां पदस्थ कर्मचारियों ने अपने ही एक सहकर्मी शेख अजहरुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए। कर्मचारियों का आरोप है कि शेख अजहरुद्दीन, जो केंद्र में भृत्य के पद पर कार्यरत है, वह कार्यालय में लगातार बदतमीजी करता है। महिला अधिकारी और महिला कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां देता है और कई बार बाहरी असामाजिक तत्वों को ऑफिस में बुलाकर डराने का प्रयास करता है।
ये भी पढ़ें: नए साल में रिटायर्ड होंगे 30 से ज्यादा IAS-IPS: CS-DGP समेत कई वरिष्ठ अफसरों का होगा आखिरी साल! इन्हें मिल सकता हैं एक्सटेंशन
कर्मचारियों का दावा है कि उन्होंने कई बार उसे कर्मचारियों के खाने, पीने के पानी और सरकारी फाइलों पर थूकते हुए देखा है। इन घटनाओं को लेकर पहले भी शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इन्हीं आरोपों को लेकर अन्य कर्मचारियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत सौंपी और कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: झाड़ियों में निर्वस्त्र मिली महिला की लाश: मर्डर से पहले दरिंदगी की आशंका, डॉग स्क्वायड-फोरेंसिक टीम ने मौके पर तलाशे क्लू
वहीं इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ सृजना यादव ने कहा कि एक शिकायत मिली है। कार्यालय के महिला कर्मचारी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही जांच कराकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


