दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। बताया जा रहा है कि डीजल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। बचाने पहुंची एक महिला को भी जलाने की कोशिश की। वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र की है। बहादरपुर में पति-पत्नी के बीच दो दिनों से आपस में विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी महिला के मुताबिक, विवाद अधिक बढ़ने पर गुस्साए पति ने पत्नी पर डीजल छिड़क दिया और आग लगा दी। यह देख वहां रहने वाली एक महिला दौड़ी और बचाने का प्रयास करने लगी। पति ने इस महिला को भी जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: झाड़ियों में निर्वस्त्र मिली महिला की लाश: मर्डर से पहले दरिंदगी की आशंका, डॉग स्क्वायड-फोरेंसिक टीम ने मौके पर तलाशे क्लू
वहीं सूचना मिलते ही लालबाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में लालबाग थाना टीआई अमित जादोन ने बताया कि महिला को जिंदा जलाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पति पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


