एक्टर सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Isha Malviya) इस समय लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) में नजर आ रही हैं. वहीं, अब खबर है कि वो टीवी के बाद जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्टर गुरनाम भुल्लर (Gurnam Bhullar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पंजाबी फिल्म में ईशा मालवीय (Isha Malviya) के एंट्री पर मुहर लगा दी है.

फिल्म में होगा ईशा का ये किरदार

बता दें ईशा मालवीय (Isha Malviya) और गुरनाम भुल्लर (Gurnam Bhullar) की फिल्म का नाम ‘इश्कां दे लेखे’ (Ishqa’n De Lekhe) है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ये रोमांटिक फिल्म 6 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये एक लव स्टोरी है, जिसे मनवीर बराड़ ने निर्देशित किया है और जस्सी लोहका ने लिखा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘इश्कां दे लेखे’ (Ishqa’n De Lekhe) में ईशा मालवीय (Isha Malviya) और गुरनाम भुल्लर (Gurnam Bhullar) को जसनीत और समर की भूमिका में देखा जाएगा.

Read More – Ranveer Singh की Pralay में नजर आएगी ये हीरोइन, पहले भी कर चुकी हैं एक्टर के साथ काम …

एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Isha Malviya) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद की रहने वाली हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत छोटी सी उम्र में ही कर दिया था. एक्ट्रेस ने डांस की ट्रेनिंग ले रखी है. उन्होंने महज 3 साल की उम्र में ही डांस सीखना शुरू कर दिया था. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने इंजीनियरिंग करने की प्लानिगं की थी.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

हालांकि, ईशा मालवीय (Isha Malviya) के करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आयाजह ड्रीमियाटा प्रोडक्शन हाउस ने उनसे संपर्क किया और उन्हें टेलीविजन शो उड़ारियां में जैस्मिन की भूमिका निभाने का ऑफर दिया. हालांकि, एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से बढ़ी है.