लुधियाना। पंजाब में सिद्धू दंपति का बयान पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था। अब भी मीडिया में यह चर्चा का विषय तब बन जाता है जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मीडिया से रूबरू होता है। हाल ही में इस विषय को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बड़ा बयान दिया है।
लुधियाना में मीडिया से बातचीत के दौरान राजा वड़िंग ने स्पष्ट कहा कि सिद्धू दंपती का चैप्टर अब पार्टी के लिए बंद हो चुका है और इस पर बार-बार चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है। इससे साफ हुआ है कि अब कांग्रेस में सिद्धू दंपति को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है।
मीडिया में जब सवाल किया कि हाल के दिनों में डॉ. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा भाजपा नेताओं से मुलाकात और उनकी प्रशंसा भी की, इस बारे में वड़िंग ने कहा कि कोई भी किसी से भी मिल सकता है। मिलने में किसी को किसी से पाबंदी नहीं है।

सिद्धू की नहीं हुई हाई कमान से मुलाकात
बयान बाजी के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने हाई कमान से मिलने की कोशिश की और इस विषय में बात करने का भी प्रयास किया लेकिन उन्हें दिल्ली में हाईकमान से मिलने का मौका नहीं मिला और ना ही उन्हें समय दिया गया। इस बारे में नवजोत ने स्पष्ट कहा है कि उनकी हाई कमान से किसी भी तरह की इस विषय में बात नहीं हुई है और उन्हें समय नहीं मिला है।
- CG News : कांग्रेस विधायक की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, स्थिति खतरे से बाहर
- नए साल पर जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को बड़ा तोहफा, रात 2 बजे खुलेगा श्री मंदिर के द्वार
- Rajasthan News: जेईसीसी सीतापुरा में 4 से 6 जनवरी तक होगा राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026
- रायपुर में ‘चिट्टा’ की बड़ी खेप बरामद: पति-पत्नी गिरफ्तार, पंजाब से लाकर बेच रहे थे हेरोइन… यहां रखा था छिपाकर
- Year Ender 2025 : इन कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, किसी का हुआ तलाक, तो किसी की होते-होते रह गई शादी …


