लुधियाना : लुधियाना में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है। लूट, चोरी के साथ हत्या के मामले भी सामने आने लगे हैं। इन सब के बीच शहर के सर्कुलर रोड इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ही दिन में तीन दुकानों के ताले तोड़े गए हैं।
जानकारी के अनुसार सर्कुलर रोड में करीब सुबह 5 बजे चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की है। बताया जा रहा है कि एक कार में 3 चोर आए जिन्होंने 3 दुकानों के शटर तोड़े, जिसके बाद चोरों ने चोरी की है।

चोरी कितने की हुई अनुमान नहीं
इस घटना मे कितने पैसा और समान की चोरी हुई है यह नहीं पता चला है। अभी अधिकारिक बयान कुछ भी समाने नहीं आया है। जानकारी यह भी पता लगी है कि चोरी 15 से 20 मिनट में यह घटना हुई है। आरोपी खन्ना क्लॉथ हाउस नामक दुकान से पैसों का गल्ला ही उठाकर ले गए हैं। मालिक के मौके पर आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि गल्ले में कितने पैसे थे।
- ओडिशा STA ने पिकनिक स्पॉट पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए
- नए साल पर दिल्ली में तैनात रहेंगे 2500 पुलिसकर्मी, कनॉट प्लेस सर्कल में सिर्फ इन गाड़ियों को मिलेगी एंट्री
- राशन कार्डों का 85 प्रतिशत सदस्यों का E-KYC पूरा, सभी उचित मूल्य दुकानों में सुविधा उपलब्ध, ‘‘मेरा ई-केवायसी’’ APP से घर बैठे कर सकते हैं
- भागलपुर में टेंट हाउस गोदाम में दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, 20 लाख का नुकसान, विवाद के चलते साजिश का आरोप
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने दायर की एक और सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, सुनियोजित आपराधिक सिंडिकेट का किया खुलासा


