दीपकक कौरव, नरसिंहपुर। जिला पंचायत के सीईओ IAS गजेंद्र नागेश के नर्मदा नदी के बरमान घाट पर मांझी समाज के युवक बृजेश नोरियां को पीटने के वायरल वीडियो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस ने विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने  कहा कि गर जिला पंचायत सीईओ IAS गजेंद्र नागेश पर एफआईआर नहीं हुई तो कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना देगी। 

इतना ही नहीं, आज इसी मामले को लेकर मांझी समाज के लोगों ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर के सामने IAS गजेंद्र नागेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और। उन्होंने कहा कि मांझी समाज नर्मदा मैया के घाटों पर सालों से रह रहा है। अगर मांझी समाज के युवक ने कोई गलती की थी तो अधिकारी को उसे जेल भेज देना था।  

IAS ने युवक को जड़ा थप्पड़ः पंडित से लगवाई उठक- बैठक, वीडियो वायरल, ब्राह्मण समाज में आक्रोश, बताया प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन

अगर जल्द आईएएस गजेंद्र नागेश पर कार्यवाही नहीं हुई तो मांझी समाज भी आंदोलन पर उतरेगी। बहरहाल अब देखना होगा कि आखिर एक आईएएस से जुड़े इस मामले में शासन और प्रशासन क्या निर्णय लेते हैं। 

यह है पूरा मामला

नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ ने युवक को थप्पड़ जड़ने और बुजुर्ग पुजारी को उठक-बैठक लगवाया था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद ब्राम्हण समाज ने आक्रोश जताते हुए IAS के इस व्यवहार को प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन बताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H