अनिल सक्सेना, रायसेन। जिला मुख्यालय में मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में फूलों की नहीं शिकायतों की माला पहनकर बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई।

नर्मदा घाट पर पेशाब करने का मामला: कांग्रेस-मांझी समाज ने IAS के खिलाफ की कार्रवाई की मांग,

कीमती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा

दरअसल आज रायसेन की जनसुनवाई में एक ऐसी ही सिस्टम की खामियां उजागर करने वाली तस्वीर सामने आई है। ग्राम अमरावत की एक बुजुर्ग महिला, जो पिछले कई सालों से अपनी ही जमीन का कब्जा दिलाने दर-दर की ठोकरें खा रही है। वह कई बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई तो नहीं हुई आश्वासन और आवेदनों का अंबार जरूर लग गया। उसकी कीमती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है।

6 फर्मों में GST छापा मामलाः 2 फर्मों से टैक्स चोरी के 45 लाख कराए जमा, स्क्रैप कारोबार की आड़ में

महिला के पास कब्जा हटाने के आदेश

पीड़िता गौराबाई अपने बेटे के साथ कलेक्टर जनसुनवाई में गले में शिकायती पत्रों की माला पहनकर पहुंची थी। वो सालों से दफ्तर-दफ्तर भटक रही है। बुजुर्ग महिला के पास कब्जा हटाने के आदेश हैं, लेकिन प्रशासन की फाइलें दबंगों के रसूख के आगे घुटने टेक चुकी हैं। सालों का संघर्ष उम्र ढल गई, चप्पलें घिस गईं, लेकिन इंसाफ की चौखट अभी भी दूर है। साहब ये माला नहीं मेरी बेबसी के सबूत हैं बुजुर्ग महिला की खामोश चीख तो थी बयान करती है।

ऑपरेशन स्पेशल 75ः डकैत पारदी गैंग सहित चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H