वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा क्षेत्र के नीरपुर पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व मुखिया और कांग्रेस नेता स्वर्गीय रत्नेश कुमार की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ समाजसेवी पंकज कुमार और रंजीत मुखिया भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रत्नेश कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए और यह प्रेरणादायक है कि उनके पुत्र ने उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

नीतीश कुमार के विकास मॉडल की तारीफ

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2005 से पहले और बाद का बिहार देखने से फर्क साफ नजर आता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बिहार ने ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास मॉडल आज कई राज्यों के लिए मिसाल है और देश के कई मुख्यमंत्री उनकी कार्यशैली से सीख रहे है।

इरफान अंसारी के बयान पर करारा पलटवार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि तथ्यों की जानकारी के बिना बयान देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी को पहले सच्चाई समझनी चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार का काम ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है जिसे देश स्वीकार कर चुका है। मंत्री ने कहा कि बिहार की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारना आसान नहीं था लेकिन नीतीश कुमार ने यह कर दिखाया।