जुबैर अंसारी/सुपौल। बीरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड-1 में सोमवार की रात 18 वर्षीय अजीत कुमार पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को खेत की मेड़ पर गड़े सीमेंट पोल से बांध दिया और आराम से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

मोबाइल कॉल के बाद निकला था घर से

मृतक के दादा सेवानिवृत्त अंचल अमीन महेश्वरी पासवान ने बताया कि अजीत रात का खाना खाने के बाद आग ताप रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया और वह घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। बाद में ग्रामीण डब्लू कुमार ने बाइक की रोशनी में अजीत को पोल से बंधा देखा और परिजनों को सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की मांग की

परिजनों ने कहा कि अजीत की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वहीं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र पासवान ने घटना को जघन्य अपराध बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की।