अमृतसर। अमृतसर में एक घर से बड़ी लूट की घटना सामने आई है जिसमें चोर ने खुद को पुलिस वाला बता डाला। इतना ही नहीं परिवार वालों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया और घर के सारे पैसे और जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए। यह मामला जंडियाला गुरु क्षेत्र का है।
यहां करीब 8 हथियारबंद लुटेरे एक घर में घुस गए और खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर परिवार को डरा दिया। आरोपियों ने घर में मौजूद लोगों से कहा कि उनके बच्चे नशा बेचने के काम में शामिल हैं और जांच के लिए आए हैं। इतना कहने के बाद उन्होंने घर वालों को धमकाया और कहा कि उनके बच्चे नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं और घर में कई नशीली चीज हैं। यह सुनने के बाद परिवार वाले डर गए और जैसा वह बदमाश कह रहे थे वैसा सब करते गए। धीरे-धीरे उन्होंने एक-एक करके सारे कमरे की तलाशी करनी शुरू कर दी और कुछ लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बैठा दिया।

तलाशी के दौरान ही सारे पैसे जेवर और कीमती चीजों को लुटेरो ने रख लिया और वहां से निकल गए। जब घर वालो ने घर का समान चैक किया तो वहां कुछ भी नहीं मिला और उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस चौकी में दी जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची तो पूरा घर फैला पड़ा था। अब पुलिस जांच में जुट गई है। दावा किया गया है कि जल्दी ही चोर पकड़े जाएंगे।
- अमानत में खयानत का खुलासा : ट्रक चालक ने 25 टन चावल बेचकर की बेटी की शादी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- ‘नर्मदा का अमृत बना जहर’: जीतू पटवारी का भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर उठाए सवाल
- ब्लॉक प्रमुख के पति की दबंगई! सार्वजनिक सड़क पर दीवार खड़ी करने की कोशिश, पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर FIR
- बर्खास्त NHM कर्मचारियों की हुई सेवा बहाली, मांग पूरी होने पर एनएचएम कर्मचारी संघ ने कहा – Lalluram.com ने दिलाई जीत
- MP TOP NEWS TODAY: इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, नए साल में रिटायर्ड होंगे 30 से ज्यादा IAS-IPS, शिवराज सिंह के गृह जिले से दिग्विजय निकालेंगे पदयात्रा, IAS ने युवक को जड़ा थप्पड़, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

