अभिषेक सेमर, तखतपुर। अमानत में खयानत मामले में तखतपुर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। मामला रायपुर स्थित सत्यम रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट से जुड़ा है, जहां से बिहार भेजने के लिए तखतपुर के मिल से बुक किया गया 25 टन चावल अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा। रास्ते में ही चालक ने सभी चावल का गबन कर लिया और उसे 6 लाख में बेचकर अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2024 को रायपुर के सत्यम रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नवरंग राइस मिल तखतपुर से बिहार भेजने के लिए 25 टन चावल बुक किया गया था। इसके एवज में ट्रांसपोर्टर द्वारा कुल 28 हजार 600 रुपये नगद एवं फोन-पे के माध्यम से भुगतान किया गया। चावल को ले जाने के लिए ट्रक क्रमांक BR 01 GM 7496 निर्धारित किया गया, जिसका चालक अमरनाथ चौधरी था। चावल लोड कर ट्रक को बिहार के लिए रवाना किया गया, लेकिन तय समय पर चावल वहां नहीं पहुंचा।


काफी समय बीत जाने के बाद भी जब चावल गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट संचालक को संदेह हुआ। पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना तखतपुर में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि ट्रक चालक ने रास्ते में ही पूरे 25 टन चावल को गबन कर लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(3) (अमानत में खयानत) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
ट्रक जब्त, गोदाम खाली मिला
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने संबंधित ट्रक को सुरतजा पेट्रोल पंप, चकसिकंदर (बिहार) से विधिवत जब्त किया। इसके बाद आरोपी के किराए के गोदाम हाजीपुर (बिहार) में तलाशी ली गई, लेकिन वहां चावल नहीं मिला। वहीं आरोपी अमरनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।
बेटी की शादी में खर्च कर दी पूरी रकम
पूछताछ में आरोपी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि उसने 25 टन चावल को बिहार की एक दुकान में करीब 6 लाख रुपये में बेच दिया। चावल की बिक्री से प्राप्त 5 लाख 99 हजार रुपये उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिए, जबकि शेष 1000 रुपये उसके पास बचे थे। पर्याप्त साक्ष्य, बयान और दस्तावेजी प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11:45 बजे आरोपी ट्रक चालक अमरनाथ चौधरी पिता स्व. जोगेंद्र चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम धंधुआ, जिला वैशाली (बिहार) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
विवेचना जारी, और खुलासों की संभावना
पुलिस के अनुसार मामले में विवेचना अभी जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने चावल बेचते समय किसी अन्य व्यक्ति या व्यापारी की मदद ली थी या नहीं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं में आरोपी पहले भी शामिल रहा है या नहीं।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अमानत में खयानत जैसे अपराध समाज में भरोसे को तोड़ते हैं और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पूरे मामले में आरोपी को पकड़ने और प्रकरण के खुलासे में एसआई डीआर मनहर एवं आरक्षक सत्यार्थ शर्मा का विशेष योगदान रहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


