विजय कुमार, जमुई। जमुई थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस टीम ने मानवता और संवेदनशीलता की एक सराहनीय मिसाल पेश की है। समय पर मदद कर पुलिस ने न सिर्फ एक हार्ट मरीज के इलाज का रास्ता आसान बनाया, बल्कि यह भी साबित किया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी तत्पर रहती है।
जानकारी के अनुसार गरही इलाके से एक बुजुर्ग हार्ट पेशेंट को परिजन कार से बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे। इसी दौरान सिंगारपुर के पास रास्ते में अचानक कार का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़ा हो गया। रात का समय होने के कारण परिजन काफी परेशान थे और मरीज की हालत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही थी।
उसी समय गश्ती पर तैनात ईआरबी-2 की डायल 112 पुलिस टीम की नजर सड़क किनारे खड़ी कार पर पड़ी। पुलिस टीम ने तुरंत रुककर स्थिति की जानकारी ली। जब पता चला कि कार में एक हार्ट मरीज है और पेट्रोल खत्म होने के कारण आगे जाना संभव नहीं है, तो पुलिस ने बिना देर किए मानवीय पहल की। पुलिस टीम ने कार को अपनी गाड़ी से टोचन कर नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुंचाया। रात होने के कारण पेट्रोल पंप बंद था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने स्टाफ से अनुरोध कर स्थिति बताई। मरीज की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप स्टाफ ने पेट्रोल उपलब्ध कराया।
पेट्रोल मिलने के बाद कार आगे के सफर के लिए रवाना हो सकी। इस मदद के लिए परिजनों ने जमुई पुलिस का धन्यवाद किया। पेशेंट के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप से लगभग एक किलोमीटर पहले तेल खत्म हो गया था। उन्होंने डायल 112 टीम में शामिल एसआई मनोज कुमार पासवान, सिपाही विनय कुमार, मुकेश कुमार और चालक विष्णु कुमार का आभार जताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


