शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम टाइगर के मूवमेंट पर नजर रख रही है। सात ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही है। यह पूरा मामला पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर खमरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, किसान बलराम डेहरिया सुबह करीब 6 बजे अपने खेत में मोटर चालू करने गया था। तभी वहां मौजूद बाघ ने उस पर अटैक कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप और दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बाघ के हमले की खबर से आसपास के गांवों में भी भय का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: Sagar News: पहाड़ी पर संदिग्ध हालत में मिला बाघ का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटा वन विभाग

वन विभाग ने क्षेत्र को घेराबंदी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। साथ ही बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। फॉरेस्ट अधिकारियों ने बताया कि बफर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और बाघ की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: आदमखोर तेंदुआ का आतंक: 10 साल के मासूम को बनाया शिकार, जबड़े में दबाकर ले गया जंगल, दहशत में  ग्रामीण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H