Korba-Raigarh News Update : कोरबा। कोरकोमा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पानी से भरे खेत में 40-50 वर्षीय एक महिला की लाश पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल शिनाख्ती कार्रवाई शुरू की, लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मर्क्युरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतिका की पहचान के लिए जिले के अलावा पड़ोसी जिलों के थाना चौकियों में इत्तिला किया गया है।

Bilaspur News Update

बताया जा रहा है कि रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत शिवनगर कोरकोमा में जोगीराम राठिया निवास करता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे जोगीराम का खेत है, जिसमें वह दोहरी फसल लेता है। उसने धान की कटाई के बाद खेती की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए मंगलवार की सुबह खेत पहुंचा। उसकी नजर खेत के पानी में डूबी एक महिला पर पड़ी। उसने करीब जाकर देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी तत्काल जोगीराम ने बस्ती में पहुंचकर दी। घटना से सरपंच तेजराम राठिया ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पहुंचे सफाई कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जब मृतिका की शिनाख्ती कराई गई, तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस की मानें तो मृतिका की उम्र 40 से 50 वर्ष होगी। वह दुबली पतली व सांवली है। मृतिका के शरीर में काले रंग का ब्लाऊज व पीला साड़ी है। बहरहाल मृतिका के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मर्क्युरी में सुरक्षित रखवाया गया है। उसकी पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। इसके अलावा जिले व पड़ोसी जिलों के थाना चौकियों को भी इत्तिला किया गया है।

बदमाशों ने रास्ता रोककर डॉक्टर पर बोला हमला, टीम सहित भागकर बचाई जान

कोरबा। रलिया में आयोजित शिविर से लौटते समय कुछ लोगों ने डॉक्टर और उनकी टीम पर हमला कर दिया। घटना में डॉक्टर को गंभीर चोटें आई। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वारदात की वजह शिविर के दौरान लाइन मे खड़े होकर इलाज कराने की बात पर एक व्यक्ति से हुए विवाद को बताया जा रहा है। उसने ही अपने साथियों के साथ रास्ते में हमला किया था। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

घटना सोमवार की शाम घटित हुई। दीपका थानांतर्गत गेवरा में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय स्थित है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ग्राम रलिया में सीएसआर के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में सुबह से ही उपचार कराने भीड़ लगी हुई थी। शिविर में मौजूद चिकित्सक और उनकी टीम कतार में खड़े ग्रामीणों का उपचार कर रहे थे। इसी दौरान रामनारायण पटेल नामक ग्रामीण पहुंचा। वह सीधे डॉक्टर के पास पहुंचकर इलाज का जिद्द करने लगा। जिसे डॉ. अर्पण विश्वास ने कतार में खड़े होकर उपचार कराने की बात कह दी, जो रामनारायण को नागवार गुजरी। उसने – डॉक्टर से विवाद करते हुए बाद में देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। पूरे दिन चले शिविर में 138 ग्रामीणों का उपचार करने के बाद टीम दीपका लौट रही थी। टीम में डॉ. अर्पण विश्वास के अलावा अन्य स्टॉप व एम्बुलेंस कर्मी भी शामिल थे। वे रास्ते में ही थे कि रामनारायण पटेल व नीरज पटेल ने दो साथियों के साथ रोक लिया। उन्होंने धक्का मुक्की करते हुए चिकित्सक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे चिकित्सक के आंख, सीने और पीठ में चोटें आई। चिकित्सक व उनकी टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने हरदीबाजार थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलाकर खाकी ने पेश की मानवता की मिसाल

कोरबा। खाकी के पीछे भी संवेदनशीलता छिपी होती है। यह बात उस वक्त साबित हो गया, जब पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस कर्मियों की नजर खेलकूद में व्यस्त बच्चों के बीच गुमशुम बैठे मासूम पर पड़ी। पुलिस कर्मियों के मन में आशंका हुई। उन्होंने बुरी तरह घबराए मासूम को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया। मासूम ने अपनेपन का अहसास होते ही पूछे गए सारे सवालों का जवाब पुलिस अंकल को दे दिया। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद न सिर्फ माता पिता को खोज निकाला, बल्कि बालक को रेलवे स्टेशन से लौटे पिता के सुपुर्द भी कर दिया। यह वाक्या रविवार की दोपहर कटघोरा वनमंडल स्थित पर्यटन केंद्र बुका में सामने आया।

दरअसल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने नववर्ष के मद्देनजर पर्यटन व पिकनिक स्पॉटों में पेट्रोलिंग के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर तमाम थाना चौकी प्रभारियों ने अमल शुरू कर दिया है। बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा के निर्देश पर एएसआई राजेंद्र राठौर आरक्षक जयप्रकाश यादव व गजेंद्र सिंह के साथ पेट्रोलिंग पर बुका की ओर गए हुए थे। पेट्रोलिंग पार्टी लोगों को समझाईश देते हुए बुका जल बिहार के समीप पहुंची, जहां वाहन को खड़ी कर नीचे उतरते ही पुलिस कर्मियों की नजर पर्यटन केंद्र में खेल रहे बच्चों पर पड़ी। उनके बीच एक मासूम गुमशुम बैठा हुआ था।

पुलिस कर्मियों को उसके हाव भाव से अनहोनी का अहसास हुआ। उन्होंने बच्चे से बात करने का प्रयास किया, लेकिन मासूम बुरी तरह घबराया हुआ था। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ से काम लिया। वे मासूम को अपने साथ समीप ही स्थिति कैटिंन ले गए, जहां पहले तो भरपेट खाने पीने का सामान दिलाया, इसके बाद अपनेपन से पूछताछ शुरू कर दी। मासूम भी अपनेपन का अहसास होते ही उनसे घुलमिल गया। उसने अपना नाम तक्ष पोर्ते, माता का नाम गायत्री व पिता का नाम दिलीप पोर्ते बताया। उसने अपने पिता के लोको पायलट होने की जानकारी दी। वह माता पिता का मोबाइल नंबर नही बता सका।

धान से लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

रायगढ़। सड़क हादसे मे एक युवक की जान चली गई। धान से लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मामला छाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे ग्राम देऊरमाल के पास छाल से घरघोड़ा की ओर से जा रहे धान लोड ट्रक के ड्राइवर द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक काफी दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दिनदहाड़े हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगो के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान विजय उइके, निवासी गेवरा, के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना दो घरों से नकदी समेत सामान की चोरी

रायगढ़। जिले में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से दो सूने घरों को निशाना बनाया। चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए नकदी और घर के सामान पर हाथ साफ किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाली गीता साहू और भानू प्रकाश कुर्रे का परिवार अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। जब दोनों परिवार वापस लौटे तो देखा कि उनके घरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर गीता साहू को पता चला कि उसके घर से नकद राशि सहित लगभग 46 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है। जबकि भानू प्रकाश कुर्रे के घर से करीब 28 हजार रुपए के सामान चोरी हो चुके थे।

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सोमवार दोपहर के समय 2 से 3 नकाबपोश युवक कॉलोनी में दिखाई दिए, पीडित परिवार को आशंका है कि इन्होनें ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद पीड़ित परिवारों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।