Raipur Police Transfer : शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पुलिस विभाग में साल के अंतिम दिन बड़ा फेरबदल किया गया है. टीआई से लेकर एएसआई स्तर के 119 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उन्हें नई पदस्थापना भी दी गई है. रायपुर के 3 थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने यह आदेश जारी किया है.


जारी तबादलों की सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं. इस फेरबदल के तहत जिले के तीन थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं. सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाना, एसएन सिंह को कबीर नगर और सुनील दास को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई बनाया गया है.
देखें आदेश की कॉपी




- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


