सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में आज बुधवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बंजरिया थाने के फुलवारी मलाही की है, जहां अपने घर भरवा टोला जा रहे बाइक सवार दो युवक पेड़ से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था की टक्कर के तुरंत बाद बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

हादसे में मृतक युवकों की पहचान सोनू कुमार (27) पुत्र भिखारी साह और अर्जुन कुमार (19) पुत्र पतरस राय के रूप में हुई है। सोनू की दो साल पहले शादी हुई थी, जिसे एक 6 माह का बच्चा भी है। सोनू की मौत से एक तरफ जहां, मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं, दो साल पहले सुहागन बनी महिला विधवा बन गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एक तरफ गांव में जहां नए साल के जश्न को लेकर लोगों में खुशी का माहौल था। वहीं, दोनों युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 साल तक किया यौन शोषण, दो लाख रुपए भी ऐंठे, तंग आकर युवती ने उठाया यह कदम