वीरेंद्र कुमार, दरभंगा। लहेरियासराय स्थित माउंट समर स्कूल के हॉस्टल में तीन महीने पहले छात्र कश्यप कुमार का शव पंखे से लटका मिला था। इस घटना के बाद से परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए न्याय की मांग की, लेकिन लगातार आला अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिल सकी।
बताया जाता है कि इसी निराशा और मानसिक पीड़ा के बीच कश्यप की मां मनीषा देवी ने सल्फास खा लिया। परिजन गंभीर हालत में उन्हें DMCH लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज की कोशिश की, लेकिन दुखद है कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर न्याय और ठोस कार्रवाई होती, तो शायद यह दर्दनाक कदम नहीं उठाना पड़ता। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मामले की आगे की जांच की मांग उठ रही है। मृतिका मनीषा देवी अपने मायके भटियारी सराय में रहती थी और वहीं पर उसने जहर खाया और इलाज के दौरान मौत हुआ।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, नए साल के जश्न के बीच पसरा मातमी सन्नाटा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


