नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ और जाम से बचने के लिए कड़े ट्रैफिक इंतजाम किए हैं। पुलिस के मुताबिक, शाम 7:00 बजे से कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला लोगों को बिना परेशानी नए साल का जश्न मनाने और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए लिया गया है।
इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में पैदल चलने वालों की संख्या बढ़ने की स्थिति में वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जा सकती है। हालात के अनुसार डायवर्जन और अतिरिक्त पाबंदियां लागू की जाएंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और जश्न के दौरान सहयोग बनाए रखें।
‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर मिलेगी पार्किंग
नए साल के जश्न के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जश्न समाप्त होने तक यातायात में बदलाव और विशेष पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड और पटेल चौक से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा गोल डाक खाना, कालीबाड़ी मार्ग, पंत मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, मिंटो रोड और विंडसर प्लेस पर पार्किंग की सुविधा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, अनावश्यक रूप से निजी वाहन न लाएं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
NDLS जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
नए साल का जश्न मनाने इंडिया गेट जाने वालों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष सलाह जारी की है। पुलिस ने कहा है कि इंडिया गेट क्षेत्र में पार्किंग की सीमित व्यवस्था को देखते हुए लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि दिल्ली जू में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके चलते मथुरा रोड पर जाम लग सकता है। ऐसे में आम जनता और वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन से प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड और मथुरा रोड से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, अतिरिक्त समय लेकर निकलें और जश्न के दौरान सहयोग बनाए रखें, ताकि सभी सुरक्षित और बिना परेशानी नए साल का स्वागत कर सकें।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने आरएमएल हॉस्पिटल रोड, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड और विंडसर प्लेस जैसे वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी है। नए साल की पूर्व संध्या से पहले दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है। प्रमुख बाजारों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की सलाह
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो का अधिकतम इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने से हर हाल में बचने का चेतावनीपूर्ण आग्रह भी किया है, ताकि नए साल की पूर्व संध्या और जश्न के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
दिल्ली पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने या नए साल के जश्न के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए नागरिक व्हाट्सएप नंबर 8750871493 या हेल्पलाइन नंबर 1095 / 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


