New Year 2026: जयपुर। नए साल की दस्तक के साथ ही गुलाबी नगरी जयपुर पूरी तरह जश्न के रंग में रंगने को तैयार है। नव वर्ष की पूर्व संध्या को सेलिब्रेट करने के लिए शहर के प्रमुख होटल, क्लब, रिसॉर्ट और पर्यटन स्थलों पर विशेष तैयारियां की गई हैं। न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू होते ही शहर में रौनक और चहलकदमी बढ़ गई है। देसी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी सैलानियों की आमद से होटल इंडस्ट्री भी गुलजार नजर आ रही है।

कॉन्सर्ट, डीजे नाइट और फेस्टिवल्स की भरमार
दिसंबर के आखिरी दिनों से लेकर जनवरी-फरवरी तक जयपुर में एंटरटेनमेंट इवेंट्स की लंबी श्रृंखला देखने को मिलेगी। किड-फ्रेंडली कॉन्सर्ट से लेकर यूथ- सेंट्रिक लाइव शोज, कॉमिक फैडम इवेंट्स से लेकर इंटरनेशनल डीजे नाइट्स तक हर उम्र और हर टेस्ट के लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। न्यू ईयर ईवनिंग को यादगार बनाने के लिए शहर के लगभग हर बड़े वे बड़े वेन्यू पर पर थीम बेस्ड पार्टियां रखी गई हैं।
युवाओं में खासा उत्साह, घर-बाहर दोनों जगह जश्न
हर साल की तरह इस बार भी जयपुरवासी नए साल की पूर्व संध्या को लेकर खासे उत्साहित हैं। खासकर युवाओं में 31 दिसंबर की शाम को लेकर अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। कुछ लोग घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ निजी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, तो बड़ी संख्या में लोग क्लब, होटल और ओपन एयर वेन्यू पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं।
पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम
जयपुर के प्रमुख होटलों और रिसॉर्ट्स ने विदेशी और देशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए खास पैकेज तैयार किए हैं। लाइव म्यूजिक, फोक डांस, राजस्थानी थीम डेकोर और मल्टी-कुजीन डिनर के जरिए सैलानियों को जयपुर की संस्कृति और आधुनिक एंटरटेनमेंट का अनूठा अनुभव मिलेगा। 31 दिसंबर की रात कई मशहूर सेलेब्रिटीज और डीजे शहर की अलग-अलग लोकेशंस पर परफॉर्म कर नए साल 2026 के स्वागत को खास बनाएंगे। 31 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से पीकॉक गार्डन में लाइव डीजे के साथ इंटरनेशनल और रशियन आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रहेगी। ढोल परफॉर्मेंस, डिजाइनर फोटो बूथ और थीम पार्टी सेटअप यहां की खासियत होगी, जहां यूथ देर रात तक मस्ती करते नजर आएंगे। सीतापुरा स्थित एक स्टूडियो में शाम 5 बजे से विक्रम सरकार और बिल्ला सोनीपत आला का किड-फ्रेंडली कॉन्सर्ट आयोजित होगा। जयपुराइट्स यहां बिल्ला के पॉपुलर ट्रैक्स के साथ विक्रम के हिट सॉन्ग का लुत्फ उठा सकेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह बिखेरेंगी फिल्मी रंगत
ईडन गार्डन एंड रिसॉर्ट में शाम 7 बजे से जॉय इनफिनिटी न्यू ईयर सेलिब्रेशन आयोजित होगा। वोकल और डीजे म्यूजिक की हाई वोल्टेज परफॉर्मेंस के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह अपनी मौजूदगी से फिल्मी रंगत बिखेरेंगी।
शहर के प्रमुख क्लबों में थीम पार्टी का क्रेज
जयपुर क्लब में न्यू ईयर पार्टी की थीम ग्लेम एंड ग्लिटर रखी गई है। एलईडी लाइट्स से सजे डांस फ्लोर, दिल्ली से आए सेलिब्रिटी शेफ्स की स्पेशल डिशेज और सिंगर का लाइव प्रस्तुति पार्टी को खास बनाएगा। रात 12 बजे काउंटडाउन और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी। आरएएस क्लब में डीजे म्यूजिक, बॉलीवुडमिक्स ट्रैक्स और स्पेशल डिनर अरेंजमेंट्स के साथ मेंबर्स को फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा। जय क्लब अपने 80 साल पूरे होने पर 80 साल बेमिसाल थीम के साथ न्यू ईयर मनाएगा। रेट्रो बॉलीवुड ट्रैक्स, फिल्म-थीम ड्रेस कोड और विशाल डांस फ्लोर पार्टी को खास बनाएंगे। रात 12 बजे सैनिकों के सम्मान में देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे। एक रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी के तहत एक्ट्रेस महक चहल, हॉलीवुड डीजे अम्माया, डीजे जॉकी जायरो, बिग बॉस फेम हेमा शर्मा और सिंगर साहिब कोहली परफॉर्म करेंगे। कुल मिलाकर, नए साल की पूर्व संध्या पर जयपुर एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, डांस और रोशनी से जगमगाएगा। शहरवासी और सैलानी मिलकर 2026 का स्वागत पूरे जोश और उल्लास के साथ करेंगे, जिससे जयपुर एक बार फिर जश्न की राजधानी बन जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: साढ़े तीन हजार से ज्यादा जर्जर स्कूलों में पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था की तय
- ऑपरेशन सिंदूर पर फिर बौखलाया लश्कर-ए-तैयबा: डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी बोला- ‘भारत 50 साल तक हमले…,’
- थैंक्स पुलिस अंकल… ऑटो में छूट गया था स्कूल बैग, कई घंटों तक खंगाले गए सैकड़ों CCTV कैमरे, नन्ही छात्रा के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
- ‘अयोध्या को लहूलुहान करने का कार्य किया..’, CM योगी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- सनातन से ऊपर कोई नहीं
- धनबाद में जहरीली गैस का तांडव: 15 दिन बाद भी रिसाव जारी, 3 जिंदगियां निगल चुकी है ‘खूनी गैस’

