अबोहर। अबोहर के गांव गिद्दड़ावाली में बहुत ही खतरनाक हादसा हुआ, जहां 3 घंटे तक 90 फिट की ऊंचाई में एक युवक लटका रहा। इतनी ऊंचाई में लटकने के कारण उसकी हालत खराब हो गई थी। बड़े मुश्किल के साथ उसे रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया । इस दौरान गांव में हड़कंप मच गया था सभी उसकी सलामती की दुआ कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार युवक गिद्दड़ांवाली गांव में एक युवक नए साल के मौके पर गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब का चोला बदलने के लिए ऊपर चढ़ा। इस दौरान ही तार टूट गया और वह 90 फीट ऊपर लटक गया। इतनी ऊंचाई में रहने के कारण वह काफी घबरा गया था। साथ ही उसे देखने वाले भी भय में आ गए थे। धीरे-धीरे पूरा गांव इकट्ठा होने लगा और सभी उसे उतारने की कोशिश करने लगे। इसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और युवक को नीचे उतारने की कोशिश की।

करीब 3 घंटे बाद बड़े मुश्किल से युवक को रेस्क्यू करके नीचे उतारा गया। इसका बाद युवक को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक अभी ठीक है। उन्हें बेसिक ट्रीटमेंट दिया गया है और कुछ समय हॉस्पिटल में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
- कटक : नए साल के होर्डिंग्स में ओडिशा कांग्रेस से निष्कासित नेता मोकिम और विधायक सोफिया फिरदौस की तस्वीर, राजनीति में मची हलचल
- तेलंगाना में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के बच्चों समेत दर्जनों श्रमिकों का रेस्क्यू, प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई सफल
- माघ मेले में नहीं लगेगी मुलायम सिंह की प्रतिमा, भड़के अखिलेश यादव, कहा- PDA समाज इससे आहत
- मुजफ्फरपुर में शक के घेरे में 200 सिम विक्रेता, फर्जी पहचान और अपराध नेटवर्क से जुड़ा है मामला, CBI जांच की तैयारी
- MP में 80 तोतों की रहस्यमयी मौत: पशु चिकित्सक ने बताई ये हैरान करने वाली वजह, मचा हड़कंप


