हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा लगाए बैठा इंदौर एक बार फिर सिस्टम की घोर लापरवाही के कारण शर्मसार हुआ है। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से आठ लोगों की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार से पूरे मामले की 2 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिकाओं पर हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ संकेत दिए कि आम लोगों की जान से खिलवाड़ को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

READ MORE: भागीरथपुरा पानी कांड पहुंचा हाई कोर्ट: दो जनहित याचिकाएं दायर, दोषियों पर आपराधिक मुकदमे की मांग

इस गंभीर मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग याचिकाओं में की गई है। एक जनहित याचिका एडवोकेट रितेश इनानी द्वारा दायर की गई है, जबकि दूसरी याचिका पूर्व पार्षद महेश गर्ग और प्रमोद द्विवेदी की ओर से एडवोकेट मनीष यादव के माध्यम से हाईकोर्ट में पेश की गई है।

याचिकाकर्ताओं ने चीफ जस्टिस से अर्जेंट सुनवाई की गुहार लगाते हुए कहा कि यह मामला महज प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि आम आदमी की जान के साथ की गई घोर लापरवाही है। याचिका में आरोप लगाया गया कि यदि समय रहते पानी की गुणवत्ता की जांच और सुधार किया जाता तो निर्दोष लोगों की जान नहीं जाती।

READ MORE: इंदौर में दूषित पानी बना मौत का कारण: महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 मौतें दर्ज

हाईकोर्ट की शीतकालीन डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान सरकार को फटकार लगाते हुए पूरे घटनाक्रम की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट 2 जनवरी तक पेश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि इस हादसे में प्रभावित सभी पीड़ितों का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी को इलाज के अभाव में और जान न गंवानी पड़े।

उल्लेखनीय है कि भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग उल्टी-दस्त और गंभीर संक्रमण की चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती हैं। यह मामला न केवल नगर निगम की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि सिस्टम की संवेदनहीनता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब निगाहें 2 जनवरी पर टिकी हैं, जब सरकार को हाईकोर्ट के सामने जवाब देना होगा कि आखिर इस मौत के सौदे का जिम्मेदार कौन है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H