Silver Price Crash: साल खत्म होने से पहले चांदी ने निवेश करने वालों की टेंशन बढ़ा दी. बीते कुछ दिनों से चांदी के भाव ऐसे चल रहे हैं, मानो रोलर कोस्टर हो. कभी तेजी, तो कभी अचानक गिरावट. सोमवार को चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया था. उस दिन दाम करीब 2 लाख 54 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे. लोगों को लगा कि अब चांदी और ऊपर जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
सिर्फ दो दिन के अंदर ही तस्वीर पूरी तरह बदल गई. बुधवार को चांदी का भाव फिसलकर करीब 2 लाख 32 हजार रुपये प्रति किलो तक आ गया. यानी रिकॉर्ड भाव से अब चांदी लगभग 22 हजार रुपये सस्ती हो चुकी है.
Also Read This: एलन मस्क का SpaceX सैटेलाइट कंट्रोल से बाहर: बना मलबा, अब पृथ्वी की ओर बढ़ रहा…

Also Read This: स्टील इंपोर्ट पर सरकार सख्त, चीन से आने वाले सस्ते स्टील पर 12% तक ड्यूटी का फैसला
आज के कारोबार में क्या हुआ
31 दिसंबर को एमसीएक्स पर चांदी की शुरुआत करीब 2 लाख 41 हजार रुपये प्रति किलो से हुई. पिछले दिन यह करीब 2 लाख 51 हजार रुपये पर बंद हुई थी. शुरुआत से ही बाजार में दबाव नजर आया.
दोपहर तक चांदी के दाम और टूट गए. करीब साढ़े एक बजे यह 2 लाख 37 हजार रुपये के आसपास कारोबार कर रही थी. दिन के दौरान यह 2 लाख 42 हजार तक गई जरूर, लेकिन वहां टिक नहीं पाई और फिसलकर 2 लाख 32 हजार के करीब पहुंच गई. एक ही दिन में करीब 18 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट ने निवेशकों को झटका दे दिया.
Also Read This: हड़ताल का डर: डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने बढ़ाई गिग वर्कर्स की इंसेंटिव
अब आगे क्या
साफ है कि साल के आखिरी दिन चांदी ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब बाजार में यही चर्चा है कि नए साल में चांदी संभलेगी या अभी और उतार-चढ़ाव देखना पड़ेगा. फिलहाल निवेशक सतर्क हैं और अगले संकेतों का इंतजार कर रहे हैं.


