रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने लालगंज तहसील में तैनात कानूनगो गंभीर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को गुरबख्शगंज थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कानूनगो गंभीर सिंह, जो राही ब्लॉक का निवासी है, उसने एक महिला से उसकी जमीन की पैमाइश कराने के बदले ‘खर्चा-पानी’ के नाम पर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की. शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय स्थान पर महिला द्वारा रिश्वत की रकम सौंपते ही कानूनगो को धर दबोचा. रिश्वत की रकम नोटों पर पहले से केमिकल पाउडर लगाया गया था, जिससे गिरफ्तारी के समय आरोपी के हाथों पर निशान मिले. टीम ने रकम भी बरामद कर ली.
इसे भी पढ़ें : रील के लिए रोलबाजीः हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का VIDEO वायरल, अब खाकी सिखाएगी सबक
एंटी करप्शन टीम पूछताछ पूरी करने के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराएगी. विभागीय स्तर पर भी निलंबन और जांच की संभावना है. रायबरेली जैसे जिलों में राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी की शिकायतें आम हैं, खासकर जमीन मापी, खतौनी और नामांतरण जैसे कामों में. इस घटना से अन्य भ्रष्ट कर्मचारियो में दहशत का माहौल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


