बांग्लादेश में खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने अचानक पाकिस्तान की संसद के स्पीकर आ गए. फिर दोनों ने हाथ मिला, कुछ देर बात भी हुई. ढाका के गमगीन महौल में दोनों ने एक-दूसरे को सम्मान देते हुए मीट-ग्रीट की औपरिकताएं निभाईं. इस मुलाकात की तस्वीरों में दोनों हैंडशेक की फॉर्मेलिटी भी पूरी करते दिखाई दे रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को देखते हुए इस मुलाकात पर सभी नजरें टिक गई हैं. मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब इसी साल मई में हुए चार दिन के युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच तनाव रहा. और इसकी झलक राजनीति ही नहीं, खेल में भी दिखाई दी. जबकि भारतीय क्रिकेट खिलाडि़यों ने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाडि़यों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. दोनों की मुलाकात का वो नजारा देखने लायक था. गमगीन माहौल में दोनों ने ही खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान को ढांढस बंधाया.
भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर खालिदा जिया के जनाजे पर शामिल होने ढाका पहुंचे हैं. इस मौके पर पाकिस्तान के नेशनल असेंबली स्पीकर अयाज सादिक भी बांग्लादेश आए हैं. दोनों खालिदा के बेटे तारिक रहमान से मिलने पहुंचे और इसी दौरान भारत-पाक के प्रतिनिधियों का आमना-सामना हुआ. इसके बाद भारतीय EAM और पाकिस्तान NA स्पीकर ने दूसरे का सम्मान करते हुए आपसी मीट-ग्रीट की औपचारिकताएं पूरी कीं. भारत-पाकिस्तान तनावों के बीच ये मुलाकात बड़ी बात मानी जा रही है.
खालिदा जिया के के जनाजे पर शामिल होने के लिए गई देशों के प्रतिनिधि पहुंचे थे. भारत की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देने जयशंकर पहुंचे थे, Pakistan की तरफ से नेशनल असेंबली स्पीकर अयाज सादिक भेजे गए थे. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के जनाजे की नमाज के दौरान EAM जयशंकर का सामना अयाज सादिक से हो गया. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही हैंडशेक किया और मुस्कुराते हुए मिले. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ सेकेंड्स के लिए बातचीत भी हुई और इसके बाद वो अपनी-अपनी सीट पर बैठने के लिए पहुंच गए.
अयाज सादिक तब भारत में जबरदस्त सुर्खियों में रहे थे जब वो 2020 में पाकिस्तान की संसद में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर बोले थे. उन्होंने अभिनंदन पर बोलते हुए ऐसा राज खुला था कि अपने ही विदेश मंत्री की फजीहत कर दी थी. सादिक ने बताया जब अभिनंदन की गिरफ्तारी हुई तो पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग की गई थी, इस मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि, ‘खुदा का वास्ता है अभिनंदन को जाने दें, क्योंकि भारत आज रात 9 बजे हमला करने वाला है’. यहीं उन्होंने दावा किया था कि ‘पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


