रायपुर। पिछले साल की तरह इस साल भी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रालय में अफसरों की अहम बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। बैठक में सभी सचिवों के साथ विभागाध्यक्षों को भी बुलाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श आयोजित किया गया है। बैठक में शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। यह संवाद कार्यक्रम शासन के कार्यों को और अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


