हेमंत शर्मा, इंदौर। सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से उल्टी-दस्त का कहर जारी है। इसी बीच संजीवनी क्लीनिक से एक्सपायरी डेट के ठीक आखिरी दिन की दवाई दिए जाने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में गुस्सा भड़क उठा।
READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांड: CM डॉ मोहन ने अस्पतालों में मरीजों से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान
भागीरथपुरा की रहने वाली एक बच्ची श्रृष्टि उल्टी-दस्त से बीमार पड़ गई। परिजन उसे संजीवनी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने 5 दिनों की दवाई प्रिस्क्राइब की। लेकिन जब परिजनों ने दवाई चेक की तो पता चला कि ये दवाइयां आज रात के बाद एक्सपायर हो जाएंगी। इस बात से नाराज श्रृष्टि के पिता ने क्लीनिक में जोरदार हंगामा किया। उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ से सवाल किया कि आखिर बीमार बच्चों को एक्सपायरी डेट के इतने करीब की दवाइयां क्यों दी गईं? क्या ये लापरवाही नहीं है?
READ MORE: इंदौर में दूषित पानी से हो रही थी मौत, इधर झूला झूल रहे थे पार्षद, जलकार्य प्रभारी आयोजन में परोस रहे थे खाना
परिजनों का कहना है कि दूषित पानी से पहले ही पूरा इलाका बीमारियों की चपेट में है, ऊपर से क्लीनिक में ऐसी गलती बच्चों की जान को खतरे में डाल सकती है। हंगामा इतना बढ़ गया कि क्लीनिक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बता दें कि भागीरथपुरा में दूषित पानी की वजह से सैकड़ों लोग बीमार हैं और कई मौतें भी हो चुकी हैं। संजीवनी क्लीनिकों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं। ऐसे में दवाई की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


