हेमंत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के गोल चौराहा इलाके में एक सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। एक व्यक्ति ने घर में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

READ MORE: अजीबोगरीब शौक वाला चोर… महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता फिर खुद पहनकर सोता, पुलिस ने इस हाल में देखा तो रह गई दंग   

दरअसल, मंदसौर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल चौराहा के पास यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। आरोपी व्यक्ति घर में घुसा और उसने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से दो की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस को मौके से एक पिस्टल और एक चाकू बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार मीणा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H