Bihar Weather Report: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बिहार में भी नए साल का आगाज हो चुका है। आज सुबह से ही प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 जनवरी तक के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहेगी। इस दौरान लोगों से बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। कल बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला, जिसके कारण दिन और रात के समय कंपकंपी महसूस की गई।

मौसम विभाग ने आज गुरुवार (1 जनवरी) को प्रदेश के सभी 38 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने 28 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है। हालांकि 6 जनवरी के बाद लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। रोहतास, राजगीर और गयाजी सबसे अधिक ठंडे वाले जिले रहे।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार जारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के कारण बिहार में ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं, पछुआ हवाओं के कारण कोहरे का प्रकोप भी जारी है, जो दिन-रात में ठिठुरन बढ़ाने का काम रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए राजधानी पटना समेत कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है।

शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, अरवल, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया वैशाली, नालंदा, जहानाबाद और नवादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

ये भी पढ़ें- पटना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सड़कों पर पुलिस की सख्त निगरानी, शहर में जश्न, होटलों में न्यू ईयर पार्टी शुरू