Bihar News: पुलिस ने पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी इंटरव्यू रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी की जकक्नपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से ठगी की जा रही है।

सूचना मिलने पर इसकी पुष्टी के क्रम में पुलिस ने पाया कि विग्रहपुर क्षेत्र में एक फर्जी कार्यालय संचालित किया जा रहा था, जहां युवाओं को पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर तथाकथित इंटरव्यू लिया जाता था। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सुपौल निवासी अखिलेश कुमार चौधरी, नवादा निवासी दिनेश कुमार साव और मधेपुरा निवासी नवनीत कुमार के रुप में हुई है।

नौकरी के झांसा में फंसे युवकों को आरोपियों द्वारा पटना मेट्रो में चयन का भरोसा दिलाकर उनसे बड़ी रकम की वसूली की जा रही थी। छापेमारी के दौरान फर्जी कार्यालय से कई ऐसे आपत्तिजनक दस्तावेज एवं अन्य सामग्री बरामद हुए हैं, जो ठगी की गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। पुलिस गिरफ्तार युवकों और इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश में विस्तृत कार्रवाईकर रही है।

पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपी नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में फंसाकर पहले ही उनसे लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों ने अब तक कितने ऐसे युवाओं के साथ ठगी की है। इस बात की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: ठंड और कोहरे के साथ बिहार में हुआ नए साल का आगाज, मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी की सख्त चेतावनी