वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बुधवार देर रात तक बिहार शरीफ शहर के बिचली खंदक पर, पुल पर, मोगलकुआं, डाक बंगला मोड़, नालंदा नाट्य संघ सहित कई इलाकों में जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे ही घड़ी में 12 बजे लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया और साल 2025 को खुशी-खुशी विदाई दी।
युवाओं के साथ-साथ परिवारों ने भी केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। इस दौरान चारों तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई देते हुए सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
नववर्ष के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गश्ती दल लगातार निगरानी करते रहे ताकि कहीं भी किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो।
पुलिस की सतर्कता और लोगों के सहयोग से नववर्ष का जश्न पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कुल मिलाकर नालंदा में नववर्ष 2026 का आगमन उल्लास, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ, जिसने साल की शुरुआत को यादगार बना दिया।
ये भी पढ़ें- नए साल पर पटना के महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक हजारों भक्तों ने किए दर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


