Bihar News: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय सरावगी ने आज नए साल 2026 के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर पहुंचे और पूचा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने बिहार के लोगों के लिए सुख और समृद्धि की कामना भी की। पूचा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बातचित के दौरान संजय सरावगी ने कहा-
“आज नव वर्ष का प्रथम दिन है महावीर मंदिर में पूजा किया और भगवान से आर्शीवाद मांगा कि बिहार और ऊंचाई पर बढ़े। बिहार के लोगों के पास सुख और समृद्धि आए और बिहर भाजपा और आगे बढ़े।”
अब तक हजारों भक्तों ने किया दर्शन
बता दें कि नए साल 2026 के मौके पर राजधानी पटना के मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। सुबह से लोग पूजा-अर्चना करने मंदिर में आ रहे हैं। पटना के महावीर मंदिर में अब तक हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे और पूजा कर नए साल पर सुख समृद्धि और आशीर्वाद की कामना की।
5 किमी तक भक्तों की लगी लंबी लाइन
आज सुबह पांच बजे ही भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया था। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच पांच किलोमीटर्स से भी ज्यादा लंबी लाइन में खड़े होकर भक्त मंदिर में प्रवेश करने की अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। भीषण ठंड के बावजूद भक्त लगातार पटना के काली मंदिर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर दरभंगा हाउस मंदिर में पहुंच नए साल के पहले दिन पूजा अर्चना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


