Gold-Silver Price: नए साल के पहले दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 1 जनवरी की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,35,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं मुंबई में सोने का भाव 1,34,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्पॉट कीमत 4,308.30 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई है. देश में सोने और चांदी की कीमतों पर घरेलू और वैश्विक दोनों कारकों का असर पड़ता है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने के ताजा रेट.
Also Read This: Bank Holidays Alert: जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक बंद, नए साल की प्लानिंग से पहले जरूर देख लें पूरी छुट्टियों की लिस्ट!

दिल्ली में सोने की कीमत: दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोना 1,23,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है.
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में रेट: मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,23,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोना 1,34,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पुणे और बेंगलुरु में कीमत: पुणे और बेंगलुरु में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 1,34,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोना 1,23,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है.
साल 2025 के दौरान सोने की कीमतों में 73.45 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है. 2026 में भी इसमें और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read This: नए साल की शानदार शुरुआत: शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, जानिए बाजार की चाल
चांदी की कीमत
1 जनवरी की सुबह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी का भाव घटकर 2,38,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की स्पॉट कीमत 71.67 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है.
सालाना आधार पर चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें करीब 164 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई है. इसके पीछे मजबूत औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ती खरीदारी और वैश्विक आपूर्ति में लगातार कमी को मुख्य कारण माना जा रहा है.
Also Read This: नया साल, नए नियम और ताबड़तोड़ झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुए महंगे, जानिए 1 जनवरी से हुए ये 5 बड़े बदलाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


