किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सीमांचल की सियासी बयानबाजी अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता एवं किशनगंज निवासी डॉ. नूर आलम ने AIMIM के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ किशनगंज सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि जलील ने चुनावी सभा के दौरान RJD उम्मीदवार मुजाहिद आलम के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की।

सभा में अभद्र टिप्पणी का आरोप

शिकायत के अनुसार 4 नवंबर 2025 की शाम चुड़ीपट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल के पास AIMIM की सभा के दौरान जलील ने मंच से मुजाहिद आलम को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया। डॉ. नूर आलम के मुताबिक ये बयान न केवल बेबुनियाद थे बल्कि व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले थे।

छवि धूमिल करने की मंशा बताई गई

RJD प्रवक्ता ने कहा कि टिप्पणी का उद्देश्य उम्मीदवार की सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब कर चुनावी लाभ हासिल करना था। उनका दावा है कि इससे मानसिक सामाजिक और आर्थिक हानि हुई है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं प्रचार अभियान से जुड़े थे इसलिए यह घटना उनके लिए भी आहत करने वाली रही।

वीडियो साक्ष्य सौंपे गए

शिकायत के साथ एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी गई है जिसमें कथित भाषण का वीडियो होने का दावा किया गया है। डॉ. नूर आलम ने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कड़ा रहा कोचाधामन का मुकाबला

कोचाधामन सीट पर AIMIM उम्मीदवार ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। वहीं किशनगंज क्षेत्र में भी AIMIM का प्रभाव दिखा था।

पुलिस जांच में जुटी

सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।