डायेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को रिलीज के 27 दिन बाद फिर से नए वर्जन के साथ सिनेमाघरों में रि-रिलीज किया गया है.

27 दिन बाद री-रिलीज हुई धुरंधर

बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को रिलीज के 27 दिन बाद नए वर्जन में फिर से रिलीज किया गया है. सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के बाद धुरंधर के दो सीन में बदलाव किया गया है, जिसमें एक कुछ शब्द को म्यूट और एक डायलॉग में बदलाव किया गया है. इसके लिए 31 दिसंबर 2025 को सभी थिएटर्स को एक ईमेल मिला है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि 1 जनवरी 2026 से फिल्म का नया वर्जन डाउनलोड करके प्रदर्शित किया जाएगा.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

कमाई में अव्वल निकली धुरंधर

आज 1 जनवरी से आपको फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में कुछ बदलाव के साथ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. इस फिल्म के नए वर्जन को देखने के लिए भारी तादाद में ऑडियंस थिएटर्स पहुंच सकती है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 766 करोड़ के कलेक्शन के साथ ये मूवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है, वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइज धुरंधर का कारोबार 1143 करोड़ के पार पहुंच गया है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट

फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के स्टारकास्ट की बात करें तो ये काफी दमदार है. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा सारा अर्जुन (Sara Arjun), संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर. माधवन (R. Madhavan), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), राकेश बेदी (Rakesh Bedi) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे कलाकार ने भी काम किया है. हर स्टार ने फिल्म में एक अलग ही जान डाला है.