टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) की पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) के पिता राकेश चंद्र स्वामी (Rakesh Chandra Swami) का आज साल के पहले दिन ही निधन हो गया है. खबर है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया था. लेकिन साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2026 को वो दुनिया को छोड़कर चले गए.

बता दें कि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का अंतिम संस्कार आज ही दोपहर 3:30 बजे मुंबई के ओशीवारा हिंदू शमशान भूमि में किया गया है. राकेश चंद्र स्वामी (Rakesh Chandra Swami) की फैमिली ने उनके निधन की पुष्टि की है.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

न्यू ईयर वेकेशन छोड़ भारत लौटे थे अर्जुन-नेहा

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अपनी पत्नि नेहा स्वामी (Neha Swami) के साथ दुबई ट्रिप पर गए हुए थे. यहां जैसे ही उन्हें खबर मिली की उनके ससुर की तबीयत बिगड़ गई है, वो अपना वेकेशन छोड़ भारत लौट गए. हालांकि साल के पहले दिन ही एक्टर के ससुर अपने जिंदगी की जंग हार गए.