भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में चीन के मध्यस्थता के दावे पर असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. हैदराबाद सांसद ने मोदी सरकार से कई सवाल पूछे. भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर करवाने के दावे पर असदुद्दीन ओवैसी ने बहुत ही कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मोदी सरकार से कहा है कि इस मद्दे पर शांत नहीं रहा जा सकता। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में मध्यस्थता के चीन के दावे पर बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया दी है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि चीन के इस दावे पर भारत चुप नहीं बैठा रह सकता। उन्होंने मोदी सरकार से कहा है कि उसे आधिकारिक तौर पर इस दावे का खंडन करना चाहिए और भरोसा जताना चाहिए कि भारत को तीसरी पार्टी की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है।
AIMIM सांसद ओवैसी ने एक्स पर कई पोस्ट कर चीन के दावे को लेकर मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर की घोषणा और शांति सुनिश्चित करने के लिए व्यापारिक पाबंदियों के इस्तेमाल के दावे के बाद अब चीन के विदेश मंत्री ने आधिकारिक तौर पर इसी तरह के दावे किए हैं. यह भारत का अपमान है और सरकार को इसका कड़ाई से जवाब देना चाहिए. चीन के साथ संबंधों में सुधार भारत के सम्मान और संप्रभुता की कीमत पर नहीं किया जा सकता.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार की ओर से दुनियाभर के देशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का असदुद्दीन ओवैसी हिस्सा रह चुके हैं. उनका कहना है कि चीन, भारत और पाकिस्तान को एक ही स्तर पर रखना चाहता है और खुद को दक्षिण एशिया में श्रेष्ठ साबित करना चाहता है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जब प्रधानमंत्री चीन गए थे, तब मोदी सरकार इसी पर तैयार हुई थी. चीन के विदेश मंत्री के भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने के दावे का बुधवार (31 दिसंबर, 2025) को केंद्र सरकार ने खंडन किया है. सरकार पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐसे ही दावों को खारिज कर चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के खिलाफ भारत का स्टैंड नहीं बदला है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


