परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देवेंद्र जैन पर जमीन पर अवैध कब्जा करने और खुर्दबुर्द (हेराफेरी) करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित पक्ष का दावा है कि विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जबरन जमीन कब्जाने की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक देवेंद्र जैन को अपने पीएसओ और अन्य कर्मचारियों के साथ खड़े होकर सत्ता के रसूख का इस्तेमाल करते हुए मनमाने ढंग से जमीन की नापजोख कराते हुए देखा जा सकता है। 

READ MORE: न्यू ईयर में शराब की जाम से गूंजा MP: 85 करोड़ का कारोबार, पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, टॉप पर इंदौर  

वीडियो में विधायक के इशारे पर कर्मचारी जमीन की माप कर रहे हैं, जिससे विवाद और गहरा गया है। पीड़ित अंकित अग्रवाल ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को सौंपी है। अपनी शिकायत में अंकित अग्रवाल ने विधायक पर अपनी जमीन को खुर्दबुर्द करने और अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जब इस मामले में विधायक देवेंद्र जैन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देकर बात टाल दी। हालांकि, फोन पर हुई बातचीत में विधायक ने अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है। 

READ MORE: भोपाल में बस स्टॉप्स को मिलेंगे महापुरुषों के नाम: राजा भोज और सम्राट अशोक जैसे वीरों की याद में बड़ा फैसला, युवाओं को इतिहास से जोड़ने की अनोखी पहल

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकता है। इधर, मामला एक विधायक से जुड़ा होने के कारण जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, जिससे आम लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H