Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (1 जनवरी 2026) की खबरों में इस साल गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे भारतीय सेना के मूक योद्धा, प्रदूषण घटाने कारपूलिंग और राइड-शेयरिंग की वापसी, धौला कुआं BMW हादसा में बड़ा खुलासा, दिल्ली में उपभोक्ता अदालतों पर भरोसा घटा, दिल्ली में गैंगस्टर के ठिकानों ED की छापेमारी प्रमुख रहा।

1 इस साल गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे भारतीय सेना के मूक योद्धा

गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में पहली बार भारतीय सेना की पशु टुकड़ी मार्च करती नजर आएगी। इसके लिए सेना की रीमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) की टुकड़ी को विशेष रूप से चुना गया है, जिसका उद्देश्य कठिन सीमाओं की रक्षा में पशुओं की अहम भूमिका को उजागर करना है। इस टुकड़ी में दो बैक्ट्रियन ऊंट, चार जांस्कर टट्टू, चार शिकारी पक्षी, भारतीय नस्ल के 10 सेना के कुत्ते और सेवा में तैनात छह पारंपरिक सैन्य कुत्ते शामिल होंगे। यह दल भारतीय सेना में परंपरा, नवाचार और आत्मनिर्भरता के समन्वय को दर्शाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

2 प्रदूषण घटाने कारपूलिंग और राइड-शेयरिंग की वापसी

दिल्ली में जल्द ही राइड-शेयरिंग (कारपूलिंग) की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार (31 दिसंबर) को दिल्ली सचिवालय में ओला, उबर, रैपिडो समेत प्रमुख टैक्सी और मोबिलिटी एग्रीगेटर्स के प्रतिनिधियों तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में राजधानी में ट्रैफिक जाम कम करने, प्रदूषण घटाने और साझा परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कारपूलिंग मॉडल पर विस्तार से चर्चा की गई। सरकार जल्द ही इससे जुड़े दिशा-निर्देश और नियमों को अंतिम रूप देने की तैयारी में है।

पढ़े पूरी खबर….

3 धौला कुआं BMW हादसा में बड़ा खुलासा

दिल्ली के धौला कुआं के पास सितंबर में हुए BMW सड़क हादसे मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई 400 पेज की चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया गया है। इस भयानक हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह (52) की मौत हुई थी। पुलिस का दावा है कि हादसे के बाद नवजोत कम से कम 15 मिनट तक जिंदा रहे, और समय पर मेडिकल मदद मिलती तो उनकी जान बच सकती थी।

पढ़े पूरी खबर….

4 दिल्ली में उपभोक्ता अदालतों पर भरोसा घटा

उपभोक्ता अदालतों को आम आदमी के लिए त्वरित और सुगम न्याय का मंच माना जाता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी जिले में यह भरोसा लगातार कमजोर पड़ता दिख रहा है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के ताजा आंकड़े बताते हैं कि यहां दर्ज मामलों का करीब 57 प्रतिशत अब भी लंबित है।

पढ़े पूरी खबर….

5 दिल्ली में गैंगस्टर के ठिकानों ED की छापेमारी

दिल्ली एनसीआर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कथित गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने छापेमारी के दौरान अब तक 6.37 करोड़ रुपये नकद, 16.50 करोड़ रुपये की सोने और हीरे की ज्वेलरी और 35 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच अभी जारी है.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

ववर्ष पर दिल्लीवासियों में जबरदस्त उत्साह: नववर्ष के पहले दिन दिल्ली में लोगों का उत्साह सड़कों पर साफ नजर आ रहा है। राजधानी के अलग अलग इलाकों में भारी भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। दिल्ली चिड़ियाघर में सुबह से ही पर्यटकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां इस समय 20 से 25 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लोगों के कारण आसपास की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। (पढ़े पूरी खबर)

OLA-Uber को टक्कर: नए साल के पहले दिन भारत टैक्सी कैब प्लेटफॉर्म ने औपचारिक रूप से अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। यह स्वदेशी और ड्राइवरों के मालिकाना हक वाला प्लेटफॉर्म ओला और उबर को चुनौती देने के लिए बाजार में उतरा है। यात्री और ड्राइवर लंबे समय से बेहतर विकल्प की तलाश में थे, और ऐसे में भारत टैक्सी को ओला-उबर का वैकल्पिक विकल्प माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस नई सेवा से मेट्रो शहरों, जैसे कि दिल्ली, को सबसे अधिक फायदा होगा। (पढ़े पूरी खबर)

साल नया, दिल्ली की हवा पहले जैसी जहरीली: नए साल की पहली सुबह दिल्लीवासियों के लिए पुरानी मुसीबत लेकर आई। सुबह से ही राजधानी के आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है, वहीं कुछ जगहों पर कोहरा भी देखा गया। कोहरे और धुंध की वजह से दिल्ली और पूरे एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इसके साथ ही, हवा जहरीली बनी हुई है और ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया है।मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है, जो इस मौसम की पहली बारिश हो सकती है। सुबह से ही सर्द हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है और दिन भर ठंड बनी रहने का अनुमान है।  (पढ़े पूरी खबर)

सोलर ऊर्जा को मिलेगा जोर: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने कहा है कि राजधानी को विकसित, आत्मनिर्भर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए बिजली का सुदृढ़, विश्वसनीय और भविष्योन्मुख प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार, बढ़ती बिजली मांग को ध्यान में रखते हुए, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन प्रणाली को मजबूत करने के लिए ठोस और दूरदर्शी कदम उठा रही है। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक