Bilaspur News Update : बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश आज समाप्त हो गया, अब शुक्रवार से नए रोस्टर के साथ मामलों की सुनवाई होगी. चार डिवीजन बेंचों, दो स्पेशल बेंच के साथ ही 14 सिंगल बेंचों में सुनवाई की जाएगी. आज से यहां नियमित कामकाज शुरू हो रहा है.


जारी किये गये नए रोस्टर के अनुसार पहली डीबी में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा, जनहित याचिका, रिट अपील, हैबियस कार्पस पर सुनवाई करेंगे. जस्टिस संजय के अग्रवाल और संजय जायसवाल की दूसरी डीबी सभी क्रिमिनल मामले जो किसी डीबी में नहीं हैं, फेमिली मैटर की फर्स्ट अपील, रिट पिटीशन पर सुनवाई करेगी. जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस अमितेँ किशोर प्रसाद की तीसरी डिवीजन बेंच में सभी सिविल मामले जो अन्य डीबी में न हों, कंपनी अपील, टेक्स मामले, इक्विटल अपील डीबी के रिट मामले सुने जायेंगे. जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल चौथी डीबी में कमर्शियल अपीलेट डीबी Junio de 2016. से लगे एक्विटल अपील के मामले रिट पिटिशन्स पर सुनवाई होगी. Más información कुमार वर्मा की अलग अलग स्पेशल सिंगल बेंच भी रखी गई है. इनके अलावा जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस दीपक तिवारी जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय, जस्टिस डीबी गुरु, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल समेत 14 सिंगल बेंचे निर्धारित की गई हैं.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ
बिलासपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ हो गया है. चेतना हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त सुनील जैन, , पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जानकारी साझा की गई कि सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में बिलासपुर सबसे अधिक कमी वाला जिला बना है. पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों में 61 जाने व 17% की कमी आई है. इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इंफोर्समेंट और इमरजेंसी सेवा से दुर्घटनाओं पर लगाम लगा है. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. साथ ही आम जनता से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित बिलासपुर बनाने अपील की गई.
मोबाइल मेडिकल यूनिट का भ्रमण रोस्टर जारी
बिलासपुर. पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का साप्ताहिक भ्रमण रोस्टर जारी किया गया है. इसके तहत जिले के कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर विकासखंड के 21 ग्राम और आश्रित बसाहटों में निर्धारित दिवसों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जारी रोस्टर के अनुसार विकासखंड कोटा के करका, उमरियादादर, आमागुड़ा, टाटीधार, नागुआ, मोहली, परसापानी, कुदर, करगीहा एवं दारसागर सहित कई ग्रामों में सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग दिनों में मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचेगी.
दामाद की हत्या मामले में ससुर, साले और पत्नी को आजीवन कारावास
बिलासपुर. जमीन विवाद को लेकर दामाद की सास, ससुर व साला व मृतक की पत्नी ने मिलकर कर हत्या कर लाश कीचड़ में फेंक दी थी. विवेचना के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था. मामले में सुनवाई बाद जिला न्यायालय ने आरोपियों को आजीवन कारावास और 10 हजार रूपए का जुर्माने की सजा सुनाई है. उक्त मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र में तीन साल पहले का है. इस मामले में शासन की ओर से लोक अभियोजक विजेन्द्र तिवारी ने पैरवी की.
अभियोजन डायरी के अनुसार मस्तूरी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा में 16 जुलाई 2022 को ग्राम खैरा निवासी संतोष साहू की ससुराल वालों ने हत्या कर लाश कीचड़ में फेंक दी थी और थाने में बताया कि मृतक शराब के नशे में छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ग्राम खैरा निवासी मृतक संतोष साहू का मस्तूरी थानाक्षेत्र के वेदपरसदा में ससुराल है और उसने सास से एक जमीन खरीदी थी, जिसका पैसा वह दे चुका था और रजिस्ट्री करने बार-बार कह रहा था, परन्तु ससुराल वाले रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे. 16 जुलाई 2022 को ससुराल वालों ने मृतक संतोष साहू को उक्त जमीन की रजिस्ट्री करनी है कहकर वेदपरसदा बुलाए. मृतक अपने दो बच्चों को लेकर ससुराल पहुंचा, मृतक की पत्नी साल भर से अपने मायके वेदपरसदा में रह रही थी. मृतक संतोष साहू के गांव पहुंचते ही उसकी पत्नी राजेश्वरी, सास दशोमती और ससुर श्यामलाल साहू व साला योगेश ने मिलकर लाठी, उंडे, चाकू आदि से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
जुआ खेलते सरपंच प्रतिनिधि समेत 7 गिरफ्तार
बिलासपुर. सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार की रात जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस टीम को क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल दबिश देते हुए मौके से कुल 56,600 रुपये नगद और ताश की पत्तियां जब्त की गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है. पकड़े गए जुआरियों में दिलीप सिंह (35 वर्ष) निवासी उसलापुर, अमन सिंह (26 वर्ष) निवासी मस्तूरी, अमित कौशिक निवासी हाफा सकरी, सरपंच प्रतिनिधि जीतू जांगड़े (30 वर्ष) निवासी उसलापुर, पुष्पराज सिंह (50 वर्ष) निवासी मुंगेली, महेंद्र सिंह (40 वर्ष) निवासी मस्तूरी तथा उपेन्द्र सिंह (38 वर्ष) निवासी बटालियन सकरी के पास से नगद 56600 रूपए व ताश पत्ती बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


