नई दिल्ली. अगर आपके पास छोटी अवधि में निवेश के लिए पैसा है, तो आपको इन्हें उन सिक्योरिटीज या उस जगह निवेश करना चाहिए जहाँ आपका हाई रिटर्न मिले. उदाहरण के लिए आपने अपनी प्रॉपर्टी या घर बेचा और अब आपके पास नया घर खरीदने तक एक बड़ी रकम हाथ में है.
जब तक आप एक नई प्रॉपर्टी नहीं ढूंढते, तब तक आप कम अवधि के निवेश में अधिक लाभ हासिल करना चाहेंगे. हालांकि निवेश में समय का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. निवेश के जानकार अवधि के हिसाब से निवेश करने की सलाह देते हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाता
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट में आपको 7 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिलती है. यह फिक्स्ड डिपॉजिट जितना ही बेहतर है और असल में इसमें एसबीआई द्वारा अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दर से भी बेहतर रिटर्न मिलता है. इस बचत खाते के अन्य फायदों में से एक यह फायदा है कि यह आपको 10,000 रुपये तक की टैक्स फ्री इनकम देता है, जबकि एफडी में आपको यह लाभ मिलता. इतना ही नहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त कवर भी देता है. इसमें प्रमुख शहरों में हर तिमाही में दो बार मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग करने और किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त एटीएम लेनदेन की भी सुविधा मिलती है.
OMG! पाकिस्तान की ये है हालत, दुल्हन ने पहनी टमाटर की माला… दहेज में मिले 3 पेटी टमाटर
यस बैंक बचत खाता
यस बैंक भी अच्छी ब्याज दर देता है और छोटी अवधि में निवेश के लिहाज से अच्छा विकल्प है. दिलचस्प बात यह है कि बचत बैंक खाता डिपॉजिट के उलट कभी भी नकदी निकालने की सुविधा देता है. डिपॉजिट में समय से पहले निकासी के मामले में शुल्क भी देना पड़ता है. यस बैंक बचत खाते में शेष राशि पर 6 प्रतिशत से अधिक की ब्याज दर देता है. फिक्स्ड डिपॉजिट के बराबर ब्याज मिलने से यह निवेश के लिए बुरा दांव नहीं है. वहीं एक ऐसा ही विकल्प है बजाज फाइनेंस डिपॉजिट, जो एक साल के निवेश के लिहाज से अच्छा विकल्प है. 1 साल में निवेश पर आपको यहाँ 8% की ब्याज दर मिलती है. मगर यदि आप एक साल से पहले अपनी निवेश राशि निकाल सकते हैं तो इसमें न करें, क्योंकि आपको शुल्क देना पड़ेगा और रिटर्न कम हो जायेगा.
महिंद्रा फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट
यह एफडी भी 1 साल के निवेश के लिहाज से शानदार है. इसमें 7.95 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. मगर यह याद रखना जरूरी है कि कंपनी की सावधि जमा पर एक टीडीएस भी लगता है. मगर यह टीडीएस ब्याज की राशि 5,000 रुपये से अधिक होने पर ही लगेगा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह और भी बेहतर निवेश विकल्प है, क्योंकि उन्हें इस योजना में 0.10 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. सुरक्षा के लिहाज से बता दें कि ये डिपॉजिट एएए रेटेड हैं.