वीरेंद्र कुमार नालंदा: नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल क्रॉच द्विपीय ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनवाने का ऐलान किया। इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री और जदूय विधायक श्रवण कुमार भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि, नालंदा में जरासंध के अलावा कई देवी-देवताओं का मंदिरो है। ऐसे में भगवान परशुराम, जिन्हें मानने वालों की संख्या लाखों में है, उनके लिए भी एक भव्य मंदिर का निर्माण कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, यह आस्था और सम्मान से जुड़ा विषय है, जिसे अब और टाला नहीं जाना चाहिए।
सांसद ने इस बात का भरोसा दिलाया कि भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण को लेकर वह खुद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सहयोग की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि मंदिर परिसर में कमरों के निर्माण के लिए वे अपने सांसद निधि से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराएंगे।
आपको बता दें कि सांसद कौशलेंद्र कुमार इससे पहले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चाओं में रहे थे। सांसद का बयान उस समय सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। वहीं, अब नालंदा में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण कराने की घोषणा के बाद वह एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार की खाली MLC सीट पर NDA में घमासान, उपेंद्र कुशवाहा के बेटे के लिए बीजेपी या जदयू में से कौन देगा कुर्बानी?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


